जमशेदपुर में हुए दो- दो लूट की घटनाओं में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. वैसे दो दिन पूर्व धनबाद के मुथूट फाइनेंस बैंक में हुए एनकाउंटर के बाद गिरफ्त में आए अपराधियों से पुलिस को सफलता मिलने की उम्मीद है. जमशेदपुर एसएसपी का दावा है, कि जल्द ही पुलिस छगनलाल ज्वेलरी लूट कांड और बैंक ऑफ इंडिया लूट कांड मामले का खुलासा करेगी. आपको बता दें कि बीते 14 फरवरी को बिष्टुपुर थाना अंतर्गत छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स के अकाउंटेंट से 32 लाख रुपए की लूट की घटना घटित हुई थी, इसके अलावा 18 अगस्त को उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया में लूट की घटना घटित हुई थी. यहां भी अपराधियों ने हथियार के बल पर 25 लाख नगद और इतने ही मूल्य के करीब ज्वेलरी लूट की घटना को अंजाम दिया था. जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि धनबाद की घटना के बाद एक टीम धनबाद भेजी गई थी. उन्होंने भरोसा जताया है कि दोनों घटनाओं में धनबाद लूट कांड गिरोह का ही हाथ है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.