आपको बता दें कि बुधवार को सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में कोल्हान के तीनों जिलों की पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बुद्धिजीवियों की एक सेमिनार संपन्न हुई थी, जिसमें कोल्हान को ब्राउन शुगर मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को जमशेदपुर के मानगो थाना पुलिस ने दाईगुट्टू स्थित पृथ्वी पर्यावरण पार्क के समीप से अवैध ब्राउन शुगर खरीद बिक्री करते चार ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए तस्करों का नाम शेख जब्बार उर्फ अब्बार, संतोष कुमार उर्फ डीजे, आनंद पाठक उर्फ अजय राज उर्फ अजय पाठक और शिवाजी गोप बताया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी वीरेंद्र राम ने बताया कि शहर को ब्राउन शुगर मुक्त बनाने को लेकर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यह गिरफ्तारी उसी कड़ी का एक हिस्सा है. उन्होंने बताया, कि पकड़े गए युवकों के पास से 54 पुड़िया ब्राउन शुगर, जिसका वजन करीब 4.08 ग्राम है, दो सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल और 2490 रुपए बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि किसी हाल में शहर में ब्राउन शुगर कारोबारियों को पनपने नहीं दिया जाएगा.