एल. जी. बी. टी. क्यू समुदाय द्वारा धारा 377 हटाए जाने के चौथे वर्ष गांठ पर साकची गोलचक्कर मे खुशियाँ प्रकट की गई, साथ ही लोगों को इसके विषय मे अवगत करवाया गया.बता दें आज ही के दिन वर्ष 2018 मे सर्वोच्च न्यायलय समलैंगिक सम्बन्धो से जुड़े क़ानून धारा 377 को हटाया था, जिसके बाद से ही एल. जी. बी. टी. क्यू समुदाय मे खुशी थी, इसी खुशी को इन्होने चौथे वर्षगांठ पर भी इज़हार करते हुए तमाम जन मानस को इसके विषय मे जागरूक किया.