बता दें कि कारपोरेट, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से उक्त अस्पताल की व्यवस्था सुधारने को लेकर 396 करोड़ की योजनाएं पास हुई है, इसमें टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई जुस्को सहित अन्य कारपोरेट कंपनियों का सहयोग मिल रहा है.
रविवार को अस्पताल में संचालित योजनाओं की समीक्षा करने एडीएम लॉ एंड आर्डर सह अस्पताल के प्रशासक एनके लाल एवं जुस्को के डीजीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा अस्पताल पहुंचे और कार्य प्रगति की समीक्षा की. इस संबंध में जानकारी देते हुए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल ने बताया, कि सरकार और जिला प्रशासन अस्पताल में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है. जल्द ही अस्पताल को कारपोरेट मॉडल पर विकसित किया जाएगा. कुछ परेशानियां हैं जिसे चरणबद्ध तरीके से दुरुस्त किया जा रहा है. कुछ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति हुई है. जल्द ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. मरीजों को यहां बेहतर सुविधा मिले इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. खासकर वाहनों के पार्किंग, ड्रेनेज सिस्टम, साफ- सफाई और रखरखाव पर विशेष कार्य किया जा रहा है. अस्पताल के कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य किए जाने की बात उन्होंने कही. जिसका सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश उन्होंने दिया. उन्होंने कहा जल्द ही अस्पताल का स्वरूप बदलेगा और क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा यहां मिलेगी.