सड़क दुर्घटना में लगातार वृद्धि हो रही है ताजा मामल NH 33 स्थित चौका के समीप का है जहां तेज गति से आ रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। वैसे इस दुर्घटना में 3 महिला सहित पांच लोग घायल हो गए हैं। उधर सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वैसे घायलों में से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जा रहा है की गाड़ी का ड्राईवर शराब के नशे में था उधर गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि सीधे डिवाइडर से जा टकराया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.