चांडिल। भूमि रक्षा संघर्ष समिति नीमडीह के बेनर तले पांच मौजा के ग्रामीणों ने एसएम स्टील कंपनी के विरोध में रोड मार्च कर उपायुक्त के नाम नीमडीह के अंचल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी प्रबंधन के द्वारा ओने पौने दाम पर ग्रामीण रैयतदारो से जमीन लिया जा रहा है। इस मौके पर सुनिल सिंह, विरधन मार्डी, शक्तिपद मंडल, हरिदास महतो, हरेकृष्णा सरदार, शिबू मार्डी, सुरेंद्र सिंह, अम्बिका सिंह, फूलमनी सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।