चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)शनिवार को आद्रा रेल डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार ने चांडिल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने एक घंटे तक रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम ने रेलवे क्रॉसिंग, चेकिंग पॉइंट, आरआर बिल्डिंग, माल खाना, साफ सफाई, रेलवे यार्ड एवं रेलवे सुरक्षा से संबंधित जानकारी लिया तथा रेलवे पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर डीआरयूसीसी के मेंबर दिवाकर सिंह ने डीआरएम से मिलकर कोविड के पहले चांडिल स्टेशन पर ठहराव होने वाले ट्रेनों को फिर से स्टेशन में ठहराव कराने की मांग की। इस पर डीआरएम ने कहा इस पर विचार किया जाएगा। दिवाकर सिंह ने रेलवे स्टेशन में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर बेहतर अनाउंसमेंट साउंड सिस्टम की मांग की। जिस पर डीआरएम ने पदाधिकारी को त्वरित निर्देश दिया।