इन संसाधनों मे अनाइडर और ड्रोन कैमरा है जिससे हथियों के मुवमेंट पर नजर रखी जाएगी, वहीँ वनों मे लगने वाले आग के रोकथाम के लिया तमाम संसाधन उपलब्ध करवाया गया है, साथ ही पेट्रोलिंग के लिए बाईक उपलब्ध करवाया गया है, साथ ही दो कैम्पर भी दिया गया है जिसके माध्यम से पेट्रोलिंग एवं अन्य कई तरह के कार्य किये जायेंगे, वन विभाग के अनुसार इन तमाम संसाधनों के उपयोग से तमाम कार्य सुगम हो जायेंगे, इन तमाम उपकरणों से वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.