एनक्यूएएस पुरस्कार हासिल करने के लिए कम से कम 70 प्रतिशत अंक की जरूरत होती है, 3 साल में एक बार टीम द्वारा अस्पताल का जांच किया जाता है, गुरुवार को अस्पताल पहुंची टीम ने सिविल सर्जन के साथ बैठक की उसके बाद चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों के साथ भी बैठक की थी,। इसके बाद सदर अस्पताल के सभी डाक्टर व कर्मचारियों के साथ बैठक कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाएं व कार्य संस्कृति से अवगत हुई। इसके बाद टीम के सदस्यों ने अपने उद्देश्यों को भी साझा किया था, दूसरे दिन शुक्रवार को टीम ने भारत सरकार के मानकों के अनुसार सदर अस्पताल का एसेसमेंट किया गया है जो अगले दिन तक चलेगा,टीम में नलिन कुमार, राहुल कुमार व सुभद्रा कुमारी शामिल हैं, टीम में शामिल डॉ नलिन कुमार ने बताया कि भारत सरकार के मानकों के आधार पर असेसमेंट किया जा रहा है जो कि दूसरे दिन भी जारी है इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस कक्ष में वेंटिलेशन, कुलीन व्यवस्था, दीवारों का रंग रोगन ,एमरजैंसी वार्ड, प्रसूति रूम, महिला वार्ड, डॉक्टर कर्मचारियों की ड्रेस कोड सहित सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है जो कि अगले दिन भी किया जाएग.