सरायकेला- खरसावां पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां शुक्रवार तड़के करीब 4:30 बजे के आसपास कुचाई थाना अंतर्गत दलभंगा ओपी क्षेत्र के बारूदा- सोरूबेड़ा के बीच कोया जंगल में जिला पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के संयुक्त ऑपरेशन में दो नक्सली ढेर हुए हैं. इसकी पुष्टि एसपी आनंद प्रकाश ने की है. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी आनंद प्रकाश घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने बताया कि हार्डकोर नक्सली अनल दा के दस्ते के क्षेत्र में होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी क्रम में पुलिस को देख नक्सलियों की ओर से फायरिंग की गई. जवाबी हमले में 2 लोग मारे गए हैं, जिनकी पहचान की जा रही है. उनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. बता दें कि एसपी आनंद प्रकाश के कार्यकाल में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलताएं हाथ लगी है. जिला पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.