इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नियमावली का पुरजोर विरोध जताया. छात्रों ने बताया कि नियमावली में विसंगतियों के कारण कई छात्रों का भविष्य अधर में लटक सकता है. उन्होंने बताया कि, नियमावली में वैसे छात्र लैब असिस्टेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी विषय में डिग्री हासिल किया है. उन्होंने ऑनर्स के छात्रों को प्राथमिकता देने की मांग की. झारखंड पीजीटी प्लस टू शिक्षक बहाली में गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान, सामाज शास्त्र, दर्शन शास्त्र, मनोविज्ञान, उर्दू और क्षेत्रीय भाषाओं के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने की मांग की. बीएड/ पीजी के अपेयरिंग छात्रों को पीजीटी प्लस टू बहाली प्रक्रिया में शामिल करने की भी मांग की.