पिछले 2 साल से कोरोना के कारण गणेश पूजा का आयोजन नहीं हो सका था,वहीं इस बार गणेश पूजा का भव्य आयोजन कदमा गणेश पूजा मैदान में किया गया, जिसमें काफी संख्या में शहर के लोग पूजा देखने आए और मेला का आनंद लिया, वही पूजा को देखते हुए प्रसाशन के लोग भी मजूद रहें।
वही मेला देखने आये लोगों का कहना है कि कोरोना के कारण 2 साल बंद था इस बार हम लोग ने काफी आनंद लिया.