बुंडू में रोहिंग्याओं को हो रहे प्रवेश को रोकने की माँग को लेकर बुंडूवासियों ने मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया । राजकिशोर कुशवाहा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को बुंडू एसडीएम अजय कुमार साव से मिलकर सैंकडों हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उन्हें सौंपा । बुंडू एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाकर जाँच कराकर विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे । राजकिशोर कुशवाहा ने बताया कि बंगालादेशी रोहिंग्याओं का बुंडू में लगातार प्रवेश हो रहा है। उनके द्वारा फ़र्ज़ी तरीक़े से आधार कार्ड और वोटर कार्ड भी बनाया जा रहा है । साथ ही बुंडू के एदलहातु के निकट अवैध तरीक़े से ज़मीन खरीद कर उनलोगों द्वारा भवनों का भी निर्माण तेज़ी से किया जा रहा है । बुंडूवासियों ने रोहिग्याओं के प्रवेश को न सिर्फ़ बुंडू वरन पुरे देश के लिए ख़तरा बताया है । ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में राजकिशोर कुशवाहा के अतिरिक्त आशुतोष कुमार, सुख सारण महतो,आदर्श राज,आदेश जयसवाल, महेंद्र प्रसाद महतो, सचिन कुमार, पंकज महतो, विनय सिंह, रंजीत लहरी, मुकेश जयसवाल, अमर बड़ाईक,राम महतो,बीतून दास,नीतीश कुमार आदि शामिल थे ।