सी.पी कबीर क्लब महिला समिति (टुईलाडूंगरी) की ओर से महिला समिति के अध्यक्ष देवकी साहू की अध्यक्षता में क्लब प्रांगण में पोरा उत्सव मनाया गया।
“भाई मन तीजा लेवेला गुलगुला मिठाई लेके अपन बहिनी के घर जाही”
छत्तीसगढ़ में अच्छी फसल के लिए बैल यानी नंदी की पूजा की जाती है यह पर्व भाद्रपद अमावस्या में मनाया जाता है भगवान शिव माता पार्वती एवं नंदी जी की पूजा की जाती है प्रसाद के रूप में गुलगुला, चीला, नारियल चढ़ाया जाता है इस पर्व में मिट्टी या लकड़ी से बने (नंदी )बैल की पूजा की जाती है पूजा के उपरांत पूजा में चढ़े प्रसाद को यदि उस परिवार में बेटी है तो उस प्रसाद और मिठाई को लेकर उसके ससुराल भाई या पिताजी तीज के लिए लेवाने जाते हैं छत्तीसगढ़ी समाज में मायके में तीज मनाया जाता है महिला समिति की तरफ से सभी सुहागिन महिलाओं को तीज के उपलक्ष में सुहाग का सामान दिया गया अलता, सिंदूर ,बिंदी ,मेहंदी , बड़े बुजुर्गों को टोवेल भेंट किया गया । खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ तीजा और पोरा के बारे में सभी महिलाएं अपने विचार व्यक्त किए सामूहिक रूप से महिलाओं के बीच सुआ नृत्य हुआ
कार्यक्रम में शामिल महिला देवकी साहू ,सरिता साहू, हेमा साहू, जमुना निषाद, नीतू साहू मंजू साहू,अनीता साहू, पुष्पा साहू , मैना देवी, जुगबती देवी,, ननेश्वरी, रूपा देवी, लता देवी