समस्याओं का जल्द हो निराकरण अन्यथा छात्र भूख हड़ताल करने को होंगे बाध्य: प्रकाश महतो
(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को काशी साहू महाविधालय सरायकेला के छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल msc , geageophy, ncc, b.ed की पढ़ाई एवम महाविधालय के अतिरिक्त बाकी समस्याओं का समाधान के लिए ज्ञापन दिया गया। जिसमे विगत पिछले 5 बरसो से इसी विषयो को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है परंतु विश्वविधालय द्वारा हम छात्र छात्राओं के साथ अन्याय किया जा रहा है। एवम हमारे भविष्य को बरबाद किया जा रहा है ।
छात्र छात्राओं के हित को देखते हुए एवम अपने अधिकार के लिए ये अंतिम ज्ञापन कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा को इन सारे समस्याओं के समाधान के लिए पुनर विचार करने के लिए दिया गया है। अगर ये सारी समस्या का समाधान अभिलंब नही हुआ तो बहुत जल्द हम छात्र छात्राएं अपने अधिकार के लिए शांतिप्रिय ढंग से भूख हड़ताल करने को बिबस होंगे। ये निर्णय लेते हुए अंतिम ज्ञापन दिया गया है। इस मौके पर वकील बारीक, लक्ष्मण महतो, सिंगरई टुडू, रोशन महतो, गणेश प्रमाणिक उपस्थित थे।