जमशेदपुर की स्वनिर्भर महिला संगठन उड़ान के तरफ से आगामी 27 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक प्रि पूजा प्रदर्शिनी सह बिक्री मेले का आयोजन किया जा रहा है, क़दमा के संध्या सम्मलेनी क्लब मे इसका आयोजन किया जा रहा है.
बता दें की यह संगठन लगातार इस तरह का आयोजन विगत पांच वर्ष से करते आ रही है, और इसका कुछ हिस्सा लाभांस गरीब बच्चों के लिए खर्च भी करती है. इस मेले मे 16 स्टाल्स लगाए जा रहें जिनमे जमशेदपुर शहर की महिलाओं के द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं की बिक्री की जाएगी, प्रदर्शिनी मे कपडे, हस्तनिर्मित गहने, फूड स्टाल्स, घरेलु उपयोगी वस्तु के अलावे तीज के महापर्व के मद्देनज़र विशेष साजो सज्जा के सम्मान भी उपलब्ध होंगे, वही यहाँ विशेष रूप से एस्ट्रोलिजी का भी स्टाल उपलब्ध होगा , वहीँ घूमने फिरने का शौक रखने वालों के लिए यहाँ टूरिस्ट स्टाल भी उपलब्ध होगा . इस आशय की जानकारी संगठन ने एक वार्ता कर दी. आयोजन कर्ताओं ने शहर के तमाम महिलाओं को इस संगठन से जुड़कर स्वनिर्भर होने की अपील की है. वहीँ प्रदर्शिनी के दौरान शहर के स्वाबलंबी महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा.