झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गए सोना सोरबन धोती साड़ी योजना के द्वितीय छहमाही के वितरण की शुरुवात जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छायानगर से किया गया, जहाँ बड़ी संख्या मे लाभुकों को वस्त्र प्रदान किये गए.
बता दें की सालाना दो बार तमाम राशन कार्ड धारियों को इसका लाभ राज्य सरकार देती है जिसके तहत 10 रूपए मे धोती साड़ी का लाभ लाभुकों को मिलता है, इसके द्वितीय चरण मे जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र मे वितरण की शुरुवात विधायक सरयू राय ने की, झारखण्ड फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के द्वारा इस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहाँ सैकड़ों लाभुकों ने विधायक के हाथों धोती साड़ी प्राप्त किया, वैसे जिन लाभुकों को इस वितरण मे धोती साड़ी नहीं प्राप्त हुआ है उन्हें अपने जन वितरण प्रणाली दुकान से धोती साड़ी प्राप्त होगा.
