स्कूल छुट्टी के टाइम पर 6 चक्का वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है जहां इसे पाबंदी लगाई गई है जहां बस चल रहा है टेलर रे चल रही है एक घंटा से जाम लगा हुआ है जुबली पार्क के सामने से मांगो चौक तक बच्चे परेशान हैं वही लोगों प्रशासन मौन है नो एंट्री के टाइम पर कम से कम इतनी मांगों की घनी आबादी वाले क्षेत्र से बच्चे आते हैं पढ़ने कॉन्वेंट लोयला दिल्ली कई ऐसे नाम चीन स्कूल है जो यहां से बच्चे मांगों के लिए छुट्टी के टाइम में वापस घर जाने में लेट हो जाता है जिसके अभिभावक फोन करके चालक को पूछते हैं कि अभी तक क्यों लेट हुआ क्योंकि जाम इतनी लग जाती है हर दिन से निजात पाने के लिए नए ठोस कदम नहीं उठाया तो प्रशासन और दिक्कत आएगी प्रशासन को इस से पहले प्रशासन ठोस कदम उठाए ताकि राहत मिल सके जो कि बस 6 चक्का वाहनों का प्रयोग किया जाता है स्कूल जाने समय वहीं दूसरी और बस भी चलते हैं जो प्राइवेट पैसेंजर धोने के लिए एक घंटा के लिए अगर बंद कर दिया जाए तो एग्जाम नहीं लगेगी जमशेदपुर में आए दिन देखने को मिलता है।
