जमशेदपुर बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी ने पूरी तरह से कसी कमर

Spread the love

जमशेदपुर बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी पूरी तरह से कमर कस ली है विभाग के अधिकारी हो या फिर कर्मचारी बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के लिए इनके सामानों को इकट्ठा करने में जुट गए हैं इतना ही नहीं टाटा स्टील सीएसआर विभाग भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है टाटा स्टील सीएसआर विभाग की ओर से जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी को लगभग 400 से भी अधिक बाढ़ पीड़ित परिवारों को दो दो दिन का राशन पहुंचाने का काम किया है. जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ-साथ टाटा स्टील का भी भरपूर सहयोग मिला है इस संकट की घड़ी में बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि उनका दिनचर्या पूर्व की तरह हो सके इसी के तहत आज 400 से भी अधिक परिवारों को राशन एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *