जमशेदपुर जिला प्रशासन की ओर से पिछले दिनों बड़े पैमाने पर सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया था. उन्हीं में से एक स्थल साकची पत्ता मार्केट था. जहां से जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया था. इसको लेकर मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंचा और उपायुक्त के नाम एक मांगपत्र सौंपते हुए पत्ता मार्केट के विस्थापितों के पुनर्वासित करने संबंधी मांग की गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने बताया, कि उक्त स्थल पर विगत 40 सालों से गरीब और निर्धन तबके के लोग पत्ता, दातुन वगैरह बेचकर आजीविका चलाते थे. जिला प्रशासन द्वारा उन्हें हटाए जाने के कारण करीब दर्जनों दुकानदार बेरोजगार हो गए हैं. उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसकी शिकायत दुकानदारों ने जिलाध्यक्ष से की थी. जिसके बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए आज उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें विस्थापित दुकानदारों को पुनर्वासित कराए जाने की मांग की जा रही है. यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है, तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
