चांडिल। चांडिल डैम के विस्थापित गांवों में रह रहे विस्थापित परिवारों को आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने राहत सामग्री उपलब्ध कराया है। सोमवार को हरेलाल महतो ने कुकडू प्रखंड के दयापुर, कुम्हारी, उदाटाँड़, झापागोड़ा, बनगोड़ा के विस्थापितों से मुलाकात की, उनका हाल चाल जाना एवं प्रभावितों के बिच राशन सामग्री वितरण किया। प्रभावित विस्थापित परिवारों के बीच हरेलाल महतो ने चावल, दाल, आलू, प्याज, तेल, मसाला, मुड़ी, चूड़ा, बिस्किट इत्यादि का वितरण किया। इस दौरान हरेलाल महतो ने अपना मोबाइल नंबर विस्थापितों के बीच साझा किया और किसी भी समस्या में उन्हें जानकारी देने का अपील किया। उन्होंने कहा कि चांडिल डैम के समस्या का समाधान राज्य सरकार ही कर सकती हैं।
