जमशेदपुर के मोतीलाल नेहरू स्कुल सभागार मे एन. सी. सी जमशेदपुर द्वारा स्कॉलरशिप प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे एन. सी. सी ग्रुप हेडक्वार्टर रांची के कर्नल बीरेंद्र कुमार मौजूद रहे.
कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना से की गई, जिसके बाद तमाम एन. सी. सी कैडेट्स ने झारखण्ड की पारम्परिक संस्कृति की झलक नृत्य के माध्यम से सभी के समक्ष रखा, वही कैडेट्स ने देश भक्ति के थीम पर कई नाटक एवं नृत्य का भी मंचन इस दौरान किया, कार्यक्रम के माध्यम से कुल 13 एन. सी. सी कैडेट्स को स्कॉलरशिप प्रदान किया गया जो उनके शिक्षा मे साहयोगी होगा, वहीँ कर्नल बीरेंद्र कुमार ने सभी कैडेटों का हौसला बढ़ाया और आगे और बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर प्रोत्साहित भी किया.
