2 वर्षों से वैश्विक महामारी के चलते जन्माष्टमी का त्योहार काफी फिका था, पर संक्रमण का प्रकोप कम होते ही धूमधाम के साथ पर्व त्योहार मनाया जा रहा है इसी कड़ी हिंदू धर्म अनुसार पूरे देश समेत जमशेदपुर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है जहां जुगसलाई निवासी रोहित तिवारी के पुत्र आदित्य राज तिवारी सज धजकर नन्हे कन्हैया बने है। नन्हे कन्हैया बने आदित्य राज कृष्ण की भक्ति में अपनी बांसुरी भी बजा रहें है।
