टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई जुस्को के श्रमिक यूनियन का चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के नेतृत्व में श्रमिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिले के उप श्रमायुक्त से मुलाकात किया, और एक ज्ञापन सौंपा.
इस संबंध में जानकारी देते हुए, यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडे ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण समय पर चुनाव नहीं कराया जा सका था, उसके बाद विरोधियों के विरोध के बाद डीएलसी कार्यालय द्वारा चुनाव पर रोक लगा दी गयी थी. उन्होंने बताया कि चुनाव नहीं होने के कारण कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन, एलटीसी, व्हेकिल अलाउंस प्रभावित हो रहा है, जिससे कर्मचारियों के अंदर नाराजगी है. उन्होंने डीएलसी से वैकल्पिक व्यवस्था देते हुए चुनाव कराने की मांग की है.
