लोकेशन: चांडिल
एंकर:सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल डैम के जलस्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुए मंगलवार की शाम को डैम का जलस्तर 181.60 मीटर पहुंचने के बाद डैम के तीन फाटक को दस दस सेंटीमीटर तक खोला गया। इसके बावजूद डैम का जलस्तर की बढ़ोतरी को देखते हुए जलसंसाधन विभाग ने एहतियात के तौर पर खुले हुए डैम के तीन फाटक के दायरे को बढ़ाकर उसे एक एक मीटर तक खोल दिया गया।जिसके बाद चांडिल डैम से करीब 360 क्यूमेक्स पानी स्वर्णरेखा नदी में छोड़ा जा रहा है। जिससे स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर में वृद्धि हो गई है और नदी उफान पर आ गई। फिलहाल चांडिल डैम का जलस्तर 181.60 मीटर पर स्थिर है। इधर, चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद ईचागढ़ प्रखंड के करीब आधा दर्जन से ज्यादा विस्थापित गांव ईचागढ़, बुरुहातु,लेप्सोडीह,दियाडीह, कालीचामदा,बबूचामदा आदि विस्थापित गांव में पानी घुस गया। डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद विस्थापित सुरक्षित जगहों पर जाना शुरू कर दिया है। डैम के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए विस्थापित संशंकित है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि बढ़ते जलस्तर को लेकर विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। इधर, स्थानीय प्रशासन भी बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
