जमशेदपुर में स्वाधीनता दिवस के मौके पर समाजसेवी संस्थाओं ने भी झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी, जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज द्वारा समाज भवन के समक्ष झंडोत्तोलन किया गया.
सभी ने इस दौरान तिरंगे को सलामी दी, मौके पर समाज के कई वरिष्ठ प्रबुद्धजन मौजूद रहे, जिन्हें समाज की नीवर्तमान कमेटी के द्वारा सम्मानित भी किया गया, इस दौरान समाज के निवर्तमान अध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने कहा कि हम देश की तमाम वीर सपूतों को याद करते हुए उन्हें नमन करते हैं साथ ही अपने स्वाधीनता को आजीवन कायम रखने का संकल्प भी ले रहे हैं.