जमशेदपुर के जुगसलाई एम ई स्कूल रोड स्थित शिव मंदिर स्थित हॉल में अधिवक्ता परिषद के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन हुआ, जहां अभ्यास वर्ग में बढ़ाये गए कोर्ट फी पर भी सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का दो दिवसीय प्रदेश अभ्यास में झारखण्ड प्रदेश के सभी जिलों से अधिवक्ता भाग लिये, सात सत्रों में चलने वाला दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में संगठनात्मक चर्चा सहित अनेको कानूनी विषयों पर मंथन शुरू हुआ, जानकारी देते हुए अधिवक्ता परिषद के पूर्वी सिंहभूम जिला महामंत्री अमित सिंह ने बताया कि विभिन्न सत्रों के साथ दृष्टि एवं लक्ष्य इस सत्र से अभ्यास वर्ग की शुरुआत हुई है, उन्होंने बताया कि विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को अभ्यास वर्ग के दौरान सत्र के माध्यम से बताया जाएगा उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बढ़ाया गया कोर्ट फी एक ज्वलंत मुद्दा है जिस पर अधिवक्ताओं द्वारा मंथन किया जाएगा उन्होंने बताया कि केवल पूर्वी सिंहभूम जिला ही नहीं बल्कि झारखंड के 24 जिलों में प्रत्येक जिले से परिषद के 5 सदस्य टीम इस अभ्यास वर्ग में शामिल हुई है।