कांग्रेस पार्टी के द्वारा केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 9 अगस्त से आयोजित गौरव यात्रा आज बिष्टुपुर जुगसलाई प्रखंड, बागबेड़ा प्रखंड और ग्रामीण प्रखंड के द्वारा आयोजित कर स्टेशन तक पैदल यात्रा के बाद एक सभा में तब्दील हो गई जहां उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव को झूठा राष्ट्रवाद करार दिया है.
जहां सभा में बेरोजगारी, महंगाई को मुख्य मुद्दा बताते हुए कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भाजपा पर तंज कसा, केंद्र सरकार के द्वारा मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव को झूठा करार देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के नीतियों पर सवाल खड़ा किया है जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष विजय खा ने बताया कि आजादी में कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका रही कांग्रेस पार्टी से जुड़े महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति दी जबकि उस समय के संघ ने अंग्रेजों का साथ दिया था, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा देश के लोगों की आंखों में धूल झोंकने का कार्य किया जा रहा है आजादी में उनकी कोई भूमिका नहीं रही और आज तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 9 अगस्त से 14 अगस्त तक हर जिले में पदयात्रा कर गौरव यात्रा के माध्यम से लोगों को आजादी में कांग्रेस पार्टी की अहम भूमिका के संबंध में बताया जा रहा है।