जमशेदपुर मे अमर शहीद बलिदानी खुदीराम बोस के 114 विं शहादत दिवस के मौके पर आम से लेकर खास लोगों ने शहीद को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें की मानगो खुदीराम बोस चौक का नवीनिकरण होने के कारण शहीद की प्रतिमा को मानगो स्थित बंगबंधु संस्था के कार्यालय मे तत्कालीन नगरपालिका के कार्यपालक अभियंता ने रखवाया था, जहाँ शहीद के बलिदान दिवस पर सभी ने पहूंचकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की, मौके पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, पूर्व विधायक कुणाल षारंगी, भाजपा तथा झामुमो नेताओं एवं कई सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने पहूंचकर यहाँ शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, वैसे बंगबंधु संस्था के द्वारा यहाँ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था, बंगबंधु संस्था की संस्थापक सदस्य अपर्णा गुहा ने कहा की अमर शहीद खुदीराम बोस ने देश के आजादी के लिए छोटे से उम्र मे ही अपना बलिदान दिया था, जिससे ये पता चलता है की उनके लिए अपने प्राणो से ज्यादा महत्व देश था, और इस कारण आज के युवा वर्ग को उनसे सिख लेकर राष्ट्रधर्म को सर्वोपरी मानना चाहिए, आज इस खास दिवस पर सभी एकजुट होकर शहीद के बलिदान को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैँ.





