जमशेदपुर में आज रक्षाबंधन के अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास की तीन बहनों ने रघुवर दास को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की.
तीनों बहनों ने रघुवर दास को मिठाई भी खिलाया इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन काल से यह प्रथा चली आ रही है कि भाई कहीं भी जाते थे तो बहन उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर घर से प्रस्थान करती थी. उसी समय से रक्षाबंधन का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ पूरे देश में मनाया जाता है. उन्होंने इस मौके पर झारखंड के तमाम बहनों को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. साथ ही कहा भाइयों के होते हुए राज्य की बहनों को किसी प्रकार की भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
