जमशेदपुर मे आगामी 13 अगस्त को विशाल देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन जिला भाजपा के द्वारा की जा रही है, जिसमे तमाम राष्ट्रभक्तों से कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील भाजपाइयों ने की है, इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी गई.
जिला भाजपा के अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा की देश के प्रधानमंत्री ने आजादी के 75 वे वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के तहत मानाने का फैसला लिया है ओर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत भाजपा के कार्यकर्ता हर गाली हर माहौल्ले मे घूम घूम कार घर घर तिरंगा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैँ, इसी के निमित्त आगामी 13 अगस्त को एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान मे सुबह के आठ बजे से देश भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहेंगे, वही इन्होने शहरवासियों से इस कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील भी की है.