बैंक, रेल, बीएसएनएल, एअरपोर्ट के बाद अब केंद्र सरकार डाक विभाग के निजीकरण की तैयारी में है, इसको देखते हुए बुधवार को देशभर में करीब पांच लाख पोस्टल कर्मी हड़ताल पर

Spread the love

बैंक, रेल, बीएसएनएल, एअरपोर्ट के बाद अब केंद्र सरकार डाक विभाग के निजीकरण की तैयारी में है. इसको देखते हुए बुधवार को देशभर में करीब पांच लाख पोस्टल कर्मी हड़ताल पर हैं.

इधर जमशेदपुर मुख्य डाकघर के समक्ष ऑल इंडिया पोस्टल एम्पलाइज इंडियन पोस्टमैन के बैनर तले पोस्टल कर्मी हड़ताल पर रहे इस संबंध में जानकारी देते हुए यूनियन के प्रमंडलीय सचिव चंडी चरण साधु ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड के माध्यम से केंद्र सरकार भारतीय डाक को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है. इससे देशभर के 5:50 लाख कर्मियों पर सीधा असर पड़ेगा. पोस्ट ऑफिस पर से लोगों का भरोसा उठ जाएगा. केंद्र सरकार इसे साजिश के तहत तबाह करना चाह रही है. यहां आज भी गरीब लोगों के पैसे सुरक्षित हैं. जैसे ही इसका निजीकरण होगा यहां के पैसों का बंदरबांट शुरू हो जाएगा. इसके अलावा केंद्र सरकार की अन्य नीतियों का भी हड़ताली कर्मियों ने विरोध किया. आज के हड़ताल में डाक सेवा पूरी तरह ठप रही. कर्मचारियों ने बताया कि यदि केंद्र सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है और अड़ियल रवैया बनाए रखती है तो आने वाले दिनों में डाक सेवा पूरी तरह से ठप कर दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *