रिपोर्ट : जीतेन सार, बुंडू
जिले के टाटा राँची हाइवे एनएच 33 स्थित बुंडू थाना क्षेत्र के एदलहातु के पास दोपहर एक ट्रक रांची से टाटा की ओर जा रही 4 बच्चियों को पीछे से टक्कर मार देने पर तीन बच्चियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. और 1 बच्ची घायल हो गयी. घायल को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया. सभी बच्चे भास्कर शिशु विद्या मंदिर के छात्राएं थे और विद्यालय के छुट्टी के बाद अपने अपने घर जा रहे थे, तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने बच्चों को टक्कर मारते हुए पलट गयी. इधर मृतक के परिजन के साथ आसपास के सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल पहुंचकर रोड को जाम कर दिया है और रोड पर तीनों मृतकों के शव को रखकर परिवार वाले का रो रो कर बुरा हाल है। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम है, और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.