एशिया कप 2022 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का किया ऐलान ,जाने कब और कहां होगा टूर्नामेंट

Spread the love




एशिया कप 2022 के लिए BCCI भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. बता दें, एशिया कप 2022 अगले 27 अगस्त से यूएई की मेजबानी में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को होगा. वहीं भारत को इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. BCCI के अनुसार, टीम में पूर्व कप्तान विराट कोहली साथ में केएल राहुल की वापसी हुई है वहीं इंडिया टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए है. श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह नहीं मिली है. जबकि इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी संभालेंगे.

पूर्व कप्तान विराट कोहली की एशिया कप 2022 के लिए टीम में वापसी हुई है. उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. स्टार ओपनर केएल राहुल भी फरवरी के बाद पहली बार टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. बता दें, आगामी टी20 टूर्नामेंट के लिए उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है. कोविड-19 के चपेट में आने के कारण राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में भाग नहीं ले पाये थे. जानकारी के अनुसार, स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी से उबरने के बाद टीम में उनकी वापसी हुई है.
एशिया कप 2022 के लिए टीम से बाहर किए गए खिलाड़ियों के नामों में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल शामिल हैं. मांसपेशियों में खिंचाव और पीठ की चोट के कारण चार महीने से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किए गए हैं. पसली की चोट से जूझ रहे हर्षल पटेल को भी मुख्य टीम में जगह नहीं मिली है. BCCI ने ट्विटर पर लिखा, कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटों के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. वे वर्तमान में बेंगलुरु में एनसीए में रिहैबिलिटेशन पर हैं.

एशिया कप 2022 के लिए खिलाड़ियों के नाम

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *