जमशेदपुर मे सावन माह के आख़री सोमवारी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर हर महादेव सेवा संघ के द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जहाँ देश के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा ने अपने भजनो से सभी को बाबा भोलेनाथ के भक्ति मे लीन कर दिया.
साकची स्थित गुरुद्वारा मैदान परिसर मे इसका आयोजन किया गया था, जहाँ आम से लेकर खास लोग मौजूद रहे, आयोजन समिति के संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले के द्वारा यहाँ सभी को सम्मानित भी किया गया, वहीँ सुप्रसिद्ध भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा ने अपने भजनो से सभी को भोलेनाथ के भक्ति मे लीन कर दिया, उनके सुप्रसिद्ध भजन शिव संभु डमरू वाले, लो संभालो प्रभु अपने कांवर जैसे कई सुप्रसिद्ध भजनो की प्रस्तुति उन्होने दी, इस दौरान मौजूद तमाम श्रोता व श्रद्धालु भजनो का आनंद लेते हुए प्रभु की भक्ति मे लीन नजर आये.