चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) चांडिल के पूर्व जिला परिषद सह झामुमो के नेता ओमप्रकाश लायक झामुमो के केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा गुरुचरण किस्कू के नेतृत्व में चांडिल के सैकड़ों झामुमो के कार्यकर्ता उलिआन पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर उनको श्रद्धांजलि दिया तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर शंकर लायक, मिलन तंतुबाई, कृष्णा किशोर महतो सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
