चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)एसीएम यूट्यूब चैनल के द्वारा बनाए गए नया पुरुलिया बांग्ला गाना “एत पागलामी भाल नहे रे” रिलीज हुआ है। इस गाने में चांडिल के अभिनेता सोमनाथ के साथ अभिनेत्री रितु ने दिया है। सोमनाथ ने जानकारी देते हुए कहा कि यह गाना जिओ सावन पर भी सुना जा सकता है। इस गाना को गाया है अचिंनत महतो एवं कनिका कर्मकार ने। गाना रिलीज होने के कुछ दिनों में ही करीब 65 हजार से भी अधिक लोगों ने देखा है। सोमनाथ ने 2022 के पुरुलिया बांग्ला के सबसे हिट सॉन्ग तोर बांधोबी के सेटिंग करे जा गाना में अभिनय किया है।