पर्यावरण को दूषित होने से बचाने और वृक्षों के साथ छेड़छाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ वन विभाग अब कड़ा रुख अख्तियार कर चुका है ।वन विभाग अब गांव और जंगल से निकलकर शहरी इलाकों में कार्रवाई शुरू कर दी हैं।वैसे यह करवाई पेड़ पर लगे बैनर पोस्टर कांटी एवं तार के खिलाफ है ।कुछ लोग शहरी इलाकों में पेड़ पर बैनर पोस्टर लगा चुके हैं। विभाग में आज शहरी इलाकों में दर्जनों की संख्या में पुलिस बल लेकर बैनर पोस्टर को जप्त करने का काम किया। वैसे यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ।वन विभाग के लोगों का कहना है की वृक्ष पर कुछ टांगना गैरकानूनी है क्योंकि उसमें भी प्राण है लेकिन वह बेजुबान है ऐसे बेजुबान पर कील गार कर या तार से बांधकर पेड़ को तकलीफ पहुंचाया जा रहा है ।इसलिए वन विभाग के अभियान शहरी इलाकों में भी शुरू की गई हैं। साथ ही उन बैनर पोस्टर बालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है जिन लोगों ने पेड़ पर बैनर पोस्टर लगाया है।
