जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह मे विगत 15 जुलाई को हुए गोली चालन के मास्टरमाइंड अब्दुल सलमान खान एवं अब्दुल अरमान खान को दिल्ली से गिरफ़्तारी करने मे सफलता हासिल की है.
बता देन की पूर्व मे इस घटना के अलोक मे 13 अपराधकार्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन गिरोह का सरगना पुलिस के गिरफ्त से बाहर था, पुलिस लगातार उसके ठिकानो पर छापेमारी कर रही थी, अंततः पुलिस ने गिरोह के सरगना सलमान ओर उसके साथी अरमान को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस उसके पास से एक देसी बन्दुक, जिन्दा कारतूस, एक कार व एक स्कूटी एवं दो मोबाइल बरामद किया है, दोनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कार जेल भेज दिया है.
