ईचागढ़ में डॉक्टर को लेकर मानसून विधानसभा के चालु सत्र के दौरान ईचागढ़ विधायक सबिता महतो ने सुबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से भेंट किया। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को ईचागढ़ विधायक सबिता महतो ने ईचागढ़ पीएचसी तथा तिरुलडीह सीएचसी में पदस्थापित तीनों डाक्टर को एक बार में स्थानांतरित करने का मामले रखा। विधायक सविता महतो के मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने तुंरत कारवाई किया। इस दौरान ईचागढ़ पीएचसी में तत्काल सरायकेला खरसावां के सिविल सर्जन से बात कर एक डॉक्टर को प्रतिनियुक्ति किया। तथा मंत्री ने विधायक सविता महतो को आश्वासन दिया कि सीएचसी तिरूलडीह में दो दिन के अंदर डाक्टर का प्रतिनियुक्त किया जाएगा। तत्काल मामले को संज्ञान में लेने के लिए ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने सुबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का आभार व्यक्त किया। मालुम हो कि ईचागढ़ सीएचसी में पदस्थापित डाक्टर हरेंद्र सिंह मुंडा को बड़ाजामदा पश्चिम सिंहभूम तथा राजन सिंह को सदर अस्पताल सराईकेला तथा पीएचसी तिरुलडीह में पदस्थापित डाक्टर सनातन चातर को मंझगांव में पदस्थापित कर दिया गया, जिसके बदले में ईचागढ़ पीएचसी एवं तिरुलडीह सीएचसी में कोई डॉक्टर का पदस्थापन नहीं हो पाया।जिसको स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए ईचागढ़ पीएचसी में एक डॉक्टर लखींदर हांसदा का पदस्थापन का आदेश सिविल सर्जन को दिया। उक्त बात की जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने दिया।