देश आजादी का 75 वे अमृत महोत्सव मना रहा है ।उधर अमृत महोत्सव को यादगार बनाने को लेकर स्काउट एंड गाइड द्वारा एक तिरंगा यात्रा निकाला गया वैसे यह तिरंगा यात्रा आम बागान मैदान से चलकर पुरे शहर का भ्रमण करते आम बागान मैदान पहुंचा तिरंगा यात्रा में काफी संख्या में स्काउट एंड गाइड के जवान मौजूद रहे ।सभी के हाथों में तिरंगा और भारत माता की जय कारा के जयघोष के साथ युवाओं का भारत माता का जयघोष पूरे शहर में गूंज उठा चारों तरफ तिरंगा ही तिरंगा और युवाओं के दिल में वह जज्बा जो बुजुर्गों को भी देश प्रेम के प्रति जज्बा पैदा कर दे।