टेल्को थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की का अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़का को हिरासत में ले लिया. इसके बाद उसे कोर्ट में प्रस्तुत कराने के बाद रिमांड होम में भेज दिया गया है. आरोपी के बार में बताया गया कि वह एक मार्च 2022 से लेकर 31 जुलाई 2022 तक नाबालिग लड़की के संपर्क में था. इस बीच दोनों के बीच वाट्सएप पर अश्लील बातें भी होती है. फोटो का भी आदान-प्रदान होता था. इधर अश्लील फोटो वायरल होने की सूचना मिलने पर नाबालिग लड़की के परिवार के लोग टेल्को थाने पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामला 31 जुलाई को दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.