झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने शहरी निकायों के कार्यपालक अधिकारियों का तबादला

Spread the love

झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने शहरी निकायों के कार्यपालक अधिकारियों का तबादला किया है. विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार और मानगो नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी को बदल दिया गया है. इसके साथ ही डॉ साहिर पाल को पूर्वी सिंहभूम जिले का नया सिविल सर्जन बनाया गया है. जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ जुझार मांझी पिछले तीन माह से सिविल सर्जन के अतिरिक्त प्रभार में चल रहे थे. डॉ पाल एसीएमओ व जिला सर्विलांस पदाधिकारी के रूप में पहले से ही यहां पदस्थापित हैं.

मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय को झारखंड आवास बोर्ड का कार्यपालक अभियंता बनाया गया है. उनकी जगह चतरा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव को मानगो भेजा गया है. सुरेश यादव पहले भी जुलसलाई और आदित्यपुर में रह चुके हैं. जेएनएसी के स्पेशल ऑफिसर कृष्ण कुमार को झारखंड शहरी विकास अभिकरण में उप निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है. उनके स्थान पर रामगढ़ छावनी परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार को जेएनएसी का विशेष पदाधिकारी बनाया गया है. चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार का तबादला कर दिया गया है. वह अब गढ़वा नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी होंगे. सुशील कुमार चक्रधरपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के प्रभार में भी थे. सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक सत्येंद्र महतो चाईबासा के नये कार्यपालक पदाधिकारी होंगे. हालांकि चक्रधरपुर में अब तक किसी को प्रभार नहीं दिया गया है. अभय कुमार झा को चतरा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पद पर पदस्थापित किया गया है. इससे पहले वे मधुपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *