जमशेदपुर कॉ-ओपरेटिव लॉ कॉलेज के सत्र 19-22 के विद्यार्थियों के द्वारा नई गेस्ट फैकल्टी शिक्षिका श्रीमती अंजू देवी को पुष्प गुच्छ देकर क्लास में स्वागत किया , उन्होंने क्लास रूम के सभी विद्यार्थियों के साथ इंट्रोडक्शन भी किया ,मोके पर प्राचार्य जितेंद्र कुमार उपस्थित थे,स्वागत करने वालो छात्रों में अमर तिवारी, मीनाक्षी,निरंजन प्रसाद, नुरीन, गुलाफ्शां,रोहित, अमरेश,समेत अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।