झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मलेन का चुनाव रविवार को राज्य भर मे हुआ, जमशेदपुर स्थित चैम्बर भवन मे बने मतदान केंद्र मे तमाम मतदाताओं ने अपना मतदान किया.
चुनाव ने मे कुल दो प्रत्याशी मैदान मे हैँ, जमशेदपुर निवासी अशोक भालोटिया एवं रांची निवासी बसंत मित्तल प्रत्याशी के रूप मे चुनावी मैदान मे हैँ, राज्य मे समाज के कुल 3600 मतदाता है, जो इस चुनाव मे अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैँ. तमाम क्षेत्रों से मतपेटीयां देर शाम रांची भेजा जायेगा. जहाँ सोमवार को मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.