गम्हरिया के पिंड्राबेड़ा विद्यालय के शिक्षक की ग्रामीणों ने धूम-धाम से करी बिदाई

Spread the love



गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पिंड्राबेड़ा के शिक्षक प्रदीप कुमार दास को वहां के ग्रामीणों ने बड़े ही धूमधाम से विदाई दी जानकारी हो कि 31 जुलाई को उक्त शिक्षक का की सेवा निवृत्ति हुई है जहां पूरे प्रखंड क्षेत्र में पहली बार इस तरह के विदाई समारोह की चर्चा जोरों पर है विदाई समारोह में सबसे पहले उदय मार्डी के द्वारा उन्हें बुके देकर मंच में अभिवादन किया गया वहीं ग्रामीणों के बीच से सबसे सीनियर व्यक्ति ने माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर उनके सम्मान की गरिमा बढ़ाई उनके द्वारा पढ़ाए गए विद्यार्थियों ने पारंपरिक नृत्य कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया वहीं जानकारी देते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदीप कुमार दास ने बताया उनकी सेवा सरकारी तौर पर खत्म हुई है लेकिन जब भी आवश्यकता होगी वह इस विद्यालय में अपनी सेवा आगे भी देंगे। वही मौके पर मौजूद रापचा पंचायत की मुखिया सुखमति मार्डी ने बताया की शिक्षक प्रदीप कुमार दास एक शिक्षक की तरह नहीं बल्कि विद्यालय में अभिभावक की तरह रहते थे उनका सेवानिवृत्त होना काफी ज्यादा दुखद है लेकिन उसके बावजूद पेंड्राबेड़ा के सभी ग्रामीण उनके साथ निरंतर संपर्क में रहेंगे।

रिपोर्टर;सरायकेला से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *