चक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत बड़ाबाम्बो रेलवे के तेलांगजुड़ी गांव के समीप डाउन लाइन के पोल संख्या 302/22 व 24 के बीच रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह को एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव आमदा ओपी पुलिस ने बरामद किया है। मृत व्यक्ति का शव का पहचान अब तक नहीं हो पाई है। मृत व्यक्ति का शव देखने से प्रतीत होता है कि शव को घसीट कर रेलवे ट्रैक पर रखा गया है। अज्ञात व्यक्ति का शव के सिर में काफी चोटे आई है। वही मुंह एवं हाथ में भी काफी गंभीर चोटें आई है। घटना की सूचना मिलते ही आमदा ओपी पुलिस व चक्रधरपुर के आरपीएफ व जीआरपी पुलिस घटनास्थल पहुंची। तथा पूरे मामले की जानकारी ली। मृत व्यक्ति का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मालूम रहे कि बीते 25 जुलाई को उसी गांव के समीप डाउन लाइन पर अज्ञात युवक के शव भी पुलिस के द्वारा बरामद की गई थी। लेकिन उस शव की भी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। लगातार हो रही इस तरह की घटना से आसपास के गांव के लोग डर से सहमे हुए हैं।