SARAIKELA-KHARSAWAN*
उद्यमी सुधीर सिंह के परिजनों ने आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत की है कि सुधीर सिंह कल शाम से लापता है, दूसरी तरफ सुधीर सिंह के लापता होने से एशिया (ASIA) का एक प्रतिनिधिमंडल आदित्यपुर थाना प्रभारी से मिलकर उन्हें ढूंढने का अनुरोध किया है और थाना प्रभारी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कहां है कि बहुत जल्द 100 कुशल सुधीर सिंह को हम लोग बरामद करेंगे.
