चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची एवं मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने का नियम बनाया गया है जिसे लेकर पूरे देश के साथ-साथ सरायकेला जिले में भी इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने की व्यवस्था कर दी गई है जहां उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा इलेक्शन विभाग से जुड़े बीएलओ को 1 अगस्त से इसे लागू करने के लिए सभी मतदाताओं के आधार नंबर के लिए सर्वे करने की सूचना दे दी गई है,वही सरायकेला उपायुक्त ने आश्वस्त किया है कि सभी के आधार नंबर इलेक्शन कमीशन द्वारा गोपनीय रखे जाएंगे दूसरी ओर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले में मौजूद प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता रहे मौजूद।
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340