कोल्हान आयुक्त के रूप में के श्रीनिवास ने पदभार ग्रहण किया है निवर्तमान आयुक्त मनोज कुमार के अवकाश में जाने के बाद के श्रीनिवास को कोल्हान के आयुक्त का प्रभार भी सौंपा गया है।वहीं उनके स्वागत में पहुंचे सरायकेला उपायुक्त अरवां राजकमल ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और सरायकेला जिले की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया है जहां आयुक्त ने बताया कि सरायकेला उपायुक्त ने बताया है कि जिले में सुखाड़ की स्थिति पैदा हो रही है कम बारिश होने के कारण कृषकों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। जिसे देखते हुए एक विशेष योजना शीघ्र ही तैयार कर कृषको के हक में बहुत ही अच्छी योजना लाई जाएगी।
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340